Mastram Actress Kenisha Awasthi weight loss Mastram webseries hot actress Kenisha Awasthi
Mastram Actress Kenisha Awasthi मस्तराज वेबसीरिज में मिस रीटा के किरदार को निभाकर युवाओं को दिलो दिमाग पर राज करने वाली एक्ट्रेस Kenisha Awasthi ने पिछले एक साल में करीब 15 किलो वजन घटाया है। इसके बाद एक्ट्रेस Kenisha Awasthi और ज्यादा हॉट हो गई हैं। जल्द ही वो कई बडी वेबसीरिज और फिल्मों में नजर आएंगी। उन्होंने कैसे अपना वजन कम किया, इस बारे में उन्होंने विस्तार से बताया।
योगा से मिला लाभ
उन्होंने बताया कि वजन करने के लिए सबसे पहले डाइट प्लान को सख्ती से फॉलो किया गया। यही नहीं खुद को पॉजिटिव बनाए रखने के लिए योगा और अध्यात्म का सहारा लिया गया। उन्होंने कहा कि योगा से उन्हें काफी हेल्प मिली है।
एक साल में करीब 15 किलो वजन कम करना अपने आप एक चुनौती था और इसे एक्ट्रेस Kenisha Awasthi ने बखूबी पूरा किया। उन्होंने कहा कि जीवन में कोई भी काम असंभव नहीं होता सिर्फ उसके लिए निरंतर प्रयास और कमिटमेंट की जरुरत होती हैं।
Mastram Actress Kenisha Awasthi
केनिशा अवस्थी जैसी क्षमता और स्टाइल वाले किसी भी व्यक्ति के लिए आत्मविश्वास कभी भी कोई बड़ी बात नहीं रही है। अपने सबसे बुरे दिनों में भी, वह विजयी होते हुए खुद को आगे बढ़ाने में कामयाब रही।
वह एक ऐसी योद्धा है जो अंत तक हार नहीं मानती और यह एक ऐसी प्रेरणा है जो लोगों को अपने लक्ष्य हासिल करने में मदद करती है। अनुशासन, कड़ी मेहनत और खुद को एक फिट बनाने के प्रति समर्पण की वजह से, केनिशा 1 वर्ष यानी 12 महीने की अवधि में 15 किलोग्राम वजन कम करने में सफल रही।
जब से उन्होंने अपने आप में यह शानदार फिटनेस परिवर्तन किया है, तब से उनका फोटोशूट पूरी तरह से एक अलग स्तर पर पहुंच गया है। उनकी आकर्षक काया और उनका लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है।
तो, यहां आप सभी को केनिशा के फिटनेस परिवर्तन के बाद की उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली और मनमोहक तस्वीरों की एक विशेष झलक दी जा रही है, जिसे दिखकर हम उन्हें फेशन क्वीन भी कह सकते है। हम शर्त लगाते हैं कि आप इन हॉट तस्वीरों से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। नीचे देखें यह तस्वीरें –
Average Rating