विकास कुमार।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना प्रयागराज स्थित उनके आश्रम की बताई जा रही है।हालांकि उन्होंने आत्महत्या क्यों की और क्या परिस्थितियां थी, क्या कोई सुसाइड नोट पुलिस को बरामद हुआ है इस बारे में अभी कुछ भी जानकारी नहीं लग पाई है।
हालांकि नरेंद्र गिरी के करीबी और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने आत्महत्या की खबर को पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें अभी अभी सूचना मिली है कि महंत नरेंद्र गिरि ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। मुझे खुद यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने फांसी लगाई है। क्योंकि वह बहुत ही दिलदार किस्म के व्यक्ति थे और कभी किसी से डरते नहीं थे जो भी उनको फैसला लेना होता था, लेते थे। मैं इलाहाबाद के लिए निकल रहा हूं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें हरिद्वार आना था और इस बारे में चार-पांच दिन पहले उनकी बात भी हुई थी। वही महंत नरेंद्र गिरि के आत्महत्या की खबर से हरिद्वार में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई महेंद्र नरेंद्र जी की आत्महत्या की खबर से हतप्रभ है।