Kumbh mela corona testing fraud

कोरोना विस्फोट: देहरादून एफआरआई के 11 अफसर हुए कोरोना पॉजिटिव, बडी लापरवाही आई सामने

विकास कुमार/अतीक साबरी।
कोरोना की दूसरी लहर के बाद देहरादून से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एफआरआई में मिड ट्रेनिंग के लिए पहुंचे 48 आईएफएस अधिकारियों में से 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मच गया है। वहीं विभाग ने एहतियात के तौर पर इंद्रागाँधी वन अनुसंधान केन्द्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया है और सभी अफसरों को आइसोलेट कर दिया है जिनकी निगरानी की जा रही है। उनके संपर्क में आए अफसरों और कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है। साथ ही उनको अगले कुछ दिनों के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
वहीं ये भी बताया जा रहा है कि लखनउ में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अधिकारियों का ये समूह दिल्ली पहुंचा जहां जांच की गई और जांच में 8 अधिकारी पॉजिटिव निकले। संक्रमित होने के बाद भी वो देहरादून आ गए और इस दौरान तीन अन्य अधिकारी संक्रमित हो गए। वहीं जिला प्रशासन का आरोप है कि एफआईआर ने लापरवाही बरतते हुए संक्रमित अधिकारियों की जानकारी छुपाई और जिला प्रशासन से साझा नहीं की। फिलहाल एक केंद्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *