Women Trafficking Cases in India असम—मध्य प्रदेश की लड़कियों की देहरादून में खरीद फरोख्त, जिस्मफरोशी करानी थी, महिला गैंगस्टर गिरफ्तार

Women Trafficking Cases in India असम—मध्य प्रदेश की लड़कियों की देहरादून में खरीद फरोख्त, महिला गैंगस्टर गिरफ्तार

शेयर करें !

Women Trafficking Cases in India देहरादून पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का खुलासा करते हुए महिला गैंगस्टर बाला देवी और उसके साथ दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक युवती सहित दो नाबालिग लडकियों का भी रेस्क्यू किया हैं वहीं बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियों को दिल्ली से अच्छी नौकरी का झांसा देकर देहरादून लाया गया था और यहां उनको गलत काम के लिए बेचा जाना था। पुलिस गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

बेचे जाने की बात पता लगी तो घर से भागी तीनों लड़कियां
देहरादून पुलिस के मुताबिक एक युवती सिलिगुड़ी आसाम की रहने वाली है जबकि दो नाबालिग लडकियां मध्यप्रदेश की हैं। इन तीनों को कुछ दिन पहले दिल्ली से देहरादून नौकरी का झांसा देकर लाया गया था। यहां तीनों को एक महिला व पुरुष के हवाले कर दिया गया जिन्होंने उन्हें पटेल नगर थाने के पथरी बाग में वेद सिटी कॉलोनी के फ्लैट में रखा था। Women Trafficking Cases in India

Women Trafficking Cases in India असम—मध्य प्रदेश की लड़कियों की देहरादून में खरीद फरोख्त, जिस्मफरोशी करानी थी, महिला गैंगस्टर गिरफ्तार
Women Trafficking Cases in India असम—मध्य प्रदेश की लड़कियों की देहरादून में खरीद फरोख्त, जिस्मफरोशी करानी थी, महिला गैंगस्टर गिरफ्तार


बाद में वहां तीनों को बेचने का प्लान था जिसे तीनों लडकियों ने सुन लिया। यही नहीं वहां पहले से मौजूद एक लडकी ने बताया कि इन्हें बेचकर गलत काम कराया जाएगा। जिसे सुनकर वो तीनों लडकियां बालकनी से चादर बांध कर भाग गई। तीनों लडकियां पुलिस को आईएसबीटी पर घूमते हुए मिली। पूछताछ के बाद पुलिस ने तुरंत रेड की और आरोपी महिला व उसके मित्र को पकड़ लिया।

Women Trafficking Cases in India

मानव तस्करी का बड़ा है गिरोह
पुलिस ने आरोपी महिला बाला पत्नी सतपाल यादव निवासी – मेहता एशोशिएट, वेद सिटी कालोनी पथरीबाग, पटेलनगर उम्र 48 वर्ष (तलाकशुदा) व दिग्विजय सिंह पुत्र रामपाल शर्मा -मुस्तफापुर, नवादा,- नगाँवा सादात, जिला- अमरोहा, उ०प्र० उम्र-45 वर्ष को गिरफ्तार कर ने का दावा किया है।

बाला पहले भी मानव तस्करी में जेल जा चुकी है और उस पर गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है। वहीं दिग्विजय सिंह के खिलाफ भी गैंगस्टर सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज है। पुलिस अब इस गिरोह के दूसरे अपराधिकयों की तलाश कर रही है। जबकि रेस्क्यू की गई लडकियों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। Women Trafficking Cases in India

Call Girls in Hotel महिलाएं चला रही थी सेक्स रैकेट, आठ विदेशी युवतियों को आजाद कराया
Call Girls in Hotel महिलाएं चला रही थी सेक्स रैकेट, आठ विदेशी युवतियों को आजाद कराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *