डेंगू से कैसे करें बचाव हरिद्वार में डेंगू से पहली मौत की खबर है। कनखल शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले विजय शर्मा की मौत शनिवार रात सीएमआई देहरादून में हुई है। विजय शर्मा की डेंगू की जांच में पुष्टि हुई थी और उनकी तबीयत बिगडने के बाद तीन दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था। वहीं स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच की बात कह रहा है।
डेंगू से कैसे करें बचाव
आटो चलाते थे विजय शर्मा
32 वर्षीय विजय शर्मा हरिद्वार में आटो चलाते थे और बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास तिवारी ने बताया कि विजय शर्मा की मौत की खबर बहुत ही परेशान करने वाली है। उन्होंने कहा कि डेंगू बुखार के बाद उन्हें देहरादून ले जाया गया था। उन्होंने परिवार की हर संभव मदद की बात कही है।
कैसे करें डेंगू से बचाव
डेंगू मच्छर का लार्वा साफ रुके पानी में पैदा होता है। जैसे घरों में रखे कूलर, फ्रीज, गमलों, छतों पर रखे टायर, खाली बर्तनों में रुके पानी में। इसलिए डेंगू मच्छर को पैदा ही ना होनें दे। इस पानी को लगातार चैक करते रहे और हर सप्ताह बदलते रहे। किसी को बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से इलाज करवाएं। किसी भी झोलाछाप डॉक्टर से दवा लेना इसमें जानलेवा साबित हो सकता है। वहीं नगर निगम हरिद्वार लगातार डेंगू के प्रति अभियान चला रहा है। डेंगू का प्रकोप होने पर नगर निगम हरिद्वार और स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दें।
Average Rating