न्यूज़129:-
अतीक साबरी:-
शनिवार को रात के समय रामनगर में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से चेन लूट ली।घटना के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहीं है। वहीं शनिवार को हरिद्वार के कनखल में चेन स्नेचरों ने एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया था।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर की गली नंबर 12 निवासी पूनम शर्मा शनिवार की रात को किसी काम से घर से बाहर निकली थी । इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो युवक आ धमके। इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश ने महिला के गले से चेन झपट ली। एकाएक हुई चैन लूट की घटना से महिला हतप्रभ रह गयी। वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए ।बदमाशों को भागता देख महिला ने शोर मचा दिया। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी लेने के बाद बदमाशों का पीछा किया । लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी ली ।पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वही बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। शहर की सड़कों पर पुलिस की तैनाती होने के बावजूद लूट की घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए।
Average Rating