Screenshot 20220726 183657 Chrome

रूड़की:अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो कावड़ियों की मौत

विकास कुमार:-
रूड़कीं डाक कावड़ को लेकर एक तरफ जहां भारी उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं रूड़कीं मंगलौर हाइवे पर अलग अलग सड़क हादसों में दो कावड़ियों की मौत हो गई जबकि एक शिवभक्त गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शिवभक्त की हालत को नाज़ुक देखते हुए सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसे हायर सैन्टर ऋषिकेश रैफर किया है। मर्तक शिवभक्त की पहचान संभल मुरादाबाद निवासी आर्यन गर्ग के रूप में हुई है जो नोएडा की एक कंपनी महेंद्रा ट्रैक का कर्मचारी बताया जा रहा है।
आर्यन गर्ग के साथियों के मुताबिक वह गंगा जल लेकर मंगलौर के पास पहुंचा ही था कि उसकी बाइक डिवाइडर से टकराने से मौत हो गई जबकि दूसरा डाक कावड़ की चपेट में आने से घायल हो गया जिसकी सिविल हॉस्पिटल में लेजाते समय मौत हो गई।फिलहाल सिविल होस्पिटल प्रबंधन द्वारा तीनो कांवड़ियों के परिजनों को सूचना दे दी है। जो रूड़कीं के लिए रवाना हो चुके हैं।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *