चंद्रशेखर जोशी।
भारतीय रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड छियासी लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार के दर्जनों युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा गया है। हरिद्वार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कनखल थाना प्रभारी हरिओम चौहान ने बताया कि चारू दत्त पुत्र हंसादत्त कोठारी ने मुकदमा दर्ज कराया है आरोप है कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कई युवाओं के एक करोड छियासी लाख रुपए लिए गए। जब नौकरी नहीं मिली तो पैसे भी देने से मना कर दिया। यही नहीं पुलिस में शिकायत करने पर भी जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर भूपेंद्र चंद्र निवासी कोडा इस्लाम पुर बागपत, यूपी, दानिल आलम, पश्चिम बंगाल, आएन सिंह निवासी पश्चिम बंगाल, राहुल सिंह, रवि, आशीष मंडल सभी निवासी कनखल के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि हरिद्वार कनख्ल और ज्वालापुर के दर्जनों युवाओं केा नोकरी का झांसा दिया गया। साथ ही ये भी बताया कि रेलवे में उच्च अधिकारी इनके संपर्क में हैं। बताया जा रहा है कि प्रत्येक युवक से पांच लाख रुपए लिए गए।
उत्तराखण्ड: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करोडों की ठगी, दर्जनों युवा ठगे गए
Share News