Ateeq sabri:—
पिरान कलियर:-निकाय चुनाव में अध्यक्ष से लेकर वार्डो में सभासदो के पदों का आरक्षण निर्धारित हो गया है। वार्डो के आरक्षण तय होने से अब दावेदारो की लम्बी फ़ेहरिस्त दिखाई दे रही है।चुनाव में दावेदारी करने वाले नेता अपने आकाओं के चक्कर काट रहे हैं और क्षेत्र में भी सक्रिय हो गए हैं।बेडपुर में वार्ड नम्बर दो से यूनुस ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।
नगर पंचायत पिरान कलियर में युवाओं में चुनाव को लेकर दिलचस्पी बढ गई है और उत्साह भी नजर आ रहा है। बेडपुर बार्ड 2 से सभासद पद के उम्मीदवार के तोर पर यूनुस अली ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।यूनुस ने बताया की जनता की सेवा करना उनके उद्देश्य में शामिल है। उनका परिवार ओर वो हमेशा जनता कि मदद करते हैं। जनता के हर कार्य में शामिल रहते हैं। क्षेत्र की हर समस्या को दूर कराने के लिए दिन रात लगे रहते हैं। पिछले पांच साल की अवधि में वार्डवासी अपने को ठगा हुआ महसूस करते रहे हैं।लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।वह उनके साथ खड़े हैं और अगर जनता ने उन्हे प्यार दिया तो वह वार्ड में विकास की कमी नही आने देगे।