Viral Video सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें लडकी के परिजन लडके को बंधक बनाकर उसकी जबरन शादी करा रहे हैं। वीडियो बिहार के समस्तीपुर का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार लडकी के परिजनों का आरोप है कि युवती के प्रेमी ने सरकारी नौकरी लगने के बाद युवती से बातचीत बंद कर दी थी और उससे किनारा कर रहा था। जिसके बाद परिजनों ने युवक को बुलाया और शादी के लिए कहा लेकिन युवक टस से मस नहीं हुआ जिसके बाद परिजनों युवक की शादी युवती से जबरदस्ती करा दी।

Viral Video
रेलवे में लगी थी नौकरी
वहीं बताया जा रहा है कि युवक की सरकारी नौकरी रेलवे में लगी थी और युवक लडकी के साथ पिछले दो सालों से संबंध में था। लेकिन नौकरी लगने के बाद युवक ने युवती से बोलना बंद कर दिया और उसके फोन भी उठाने बंद कर दिए। युवती ने ये बात अपने परिजनों को बताई।
इसके बाद युवक को बुलाया गया और शादी के लिए जोर डाला गया। जब युवक नहीं माना तो उसे मंदिर में ले जाकर उसकी शादी करा दी। जिसका वीडियो भी बनाया गया और अब वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं युवक का कहना है कि लडकी से नार्मल बातचीत होती थी और उनके बीच प्रेम जैसा कुछ नहीं था। उसे शिकार बनाया गया है।
रेलवे कर्मचारी का जबरन विवाह, परिजनों का आरोप सरकारी नौकरी लगने के बाद महिला मित्र को छोड़ा#biharnewstoday #पकडौवाविवाह pic.twitter.com/AUJ52cje9L
— news129 (@news_129) October 16, 2024