0
0
कलियर के वार्ड चार में चेयरमैन और वार्ड के सभासद प्रतिनिधि ने किया इंटर लॉकिंग सड़क का उद्धघाटन..
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर:-कलियर नगर पंचायत के वार्ड चार में फाटक चौक पर झोझे वाली बस्ती का सड़क मार्ग पर बनने वाली इंटर लॉकिंग सड़क का उदघाटन चैयरमैन प्रतिनिधि शफाकत अली और वार्ड के सभासद पति इस्तकार अली ने फीता काटकर किया है! इस दौरान सभासद पति इस्तेकर अली ने बताया फाटक चौक से झोझे बस्ती के मार्ग पर इंटर लॉकिंग टाइल्स का निर्माण होगा जिससे वार्ड वासियो को होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी, यह मार्ग शक्तिग्रस्त होने के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पद रहा था, इन सभी परेशानियों को देखते हुए सड़क का निमार्ण कार्य कराया जा रहा है, इस मोके पर माँगा ठेकेदार, इलियास बाब, फरमान, मोईन साबरी, फुरकान दुकानदार आदि लोग मौजूद रहे!
Share News
Average Rating