तेज रफ्तार का कहर: बुग्गावाला में ट्रैक्टर की चपेट में आया बाइक सवार, फैक्ट्री कर्मी की मौके पर मौत-
अतीक साबरी:-बुग्गावाला थाना क्षेत्र के औरंगाबाद के जंगल के पास सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरविंदर सिंह (19) के रूप में हुई है, जो ड्यूटी खत्म करके अपने घर लौट रहा था!
पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब फैक्ट्री कर्मी अपनी बाइक से गुजर रहा था और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बुग्गावाला थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि मृतक गुरविंदर सिंह अपने पिता का इकलौता बेटा था। इस दुखद घटना से परिवार में मातम छा गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।