हरिद्वार। ज्वालापुर में आयोजित हुई अंसारी बिरादरी की बैठक में बिरादरी के तीन कुनबे वासियों ने धडे का पुनर्गठन किया। कुनबे वासियों द्वारा सर्वसम्मति से हाजी मुनफेत अंसारी को सदर चुना गया। अन्य पांच पदों में सरपरस्ती पर हाजी सलाम ठेकेदार, छोटा चौधरी हाजी यासीन अंसारी, दीवान पद पर पत्रकार फुरकान अंसारी एवं अन्य दीवान पद पर अनवार अंसारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिरादरी के नवनियुक्ति पदाधिकारियों का फूल माला और पगड़ी पहनकर अनेकों जगह जोरदार स्वागत किया गया।

दीवान पद पर चुने गए फुरकान अंसारी ने बिरादरी का आभार जताते हुए कहा कि वह अपने समाज के पिछड़ेपन और अशिक्षा को दूर करने के लिए पूरी लगन से कार्य करेंगे। सभी को साथ लेकर चलने का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि समाज के गरीबों और वंचितों को मुख्यधारा में लाना उनका सबसे अहम मकसद रहेगा