Spiritual Foundation

Spiritual Foundation सैनी आश्रम में सर्वधर्म सभा का आयोजन, धर्मगुरुओं ने की शिरकत

सचिन सैनी। Spiritual Foundation
उत्तराखंड में हो रही सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले घटनाओं की रोकथाम के लिए हरिद्वार के सैनी आश्रम में सिप्रूचुअल फाउंडेशन की ओर से सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई धर्मों के प्रमुख लोगों ने शिरकत करते हुए सभी से एकता, भाईचारे और शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की।
कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि अच्छे समाज के लिए सभी धर्मों को साथ बैठने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म इंसानियत को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेरित नहीं करता ऐसे में समय समय पर सभी धर्मो के लोगों को बैठना चाहिए।
गौरतलब है कि देश में धार्मिक उन्माद और कट्टरता बढ रही है। निजी विवादों को भी अब हिंदू मुस्लिम के तौर पर देखे जाना लगा है। धार्मिक कट्टरता को रोकने के लिए ही सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया था।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *