Nagar Nigam Haridwar घर में ही घिर गई कांग्रेस, ज्वालापुर के कई वार्डों में बगावत, भाजपा के बागी इन वार्डों में कूदे

पिरान कलियर में सियासी मुकाबला गर्म, कांग्रेस की हाजरा बानो रुझानों में सबसे आगे..

शेयर करें !

पिरान कलियर में सियासी मुकाबला गर्म, कांग्रेस की हाजरा बानो रुझानों में सबसे आगे..  Ateeq sabri:–पिरान कलियर। नगर पंचायत चुनाव मतदान के बाद क्षेत्र में सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं। 9 वार्डों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों ने राहत की सांस ली है। अब हर कोई नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी अपने-अपने गणित में जुट गए हैं। पब्लिक के रुझानों ने एक बार फिर से सियासी माहौल में गर्मजोशी भर दी है।ब्रस्पतिवार को सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। सभी 9 वार्डों में करीब 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रही। मतदान संपन्न होने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक कार्यालयों पर जुटे और अपने पक्ष में बनते समीकरणों का आंकलन करने लगे।—————————————-कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो का पलड़ा भारी……जनता के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस की उम्मीदवार हाजरा बानो (पत्नी अकरम प्रधान) मजबूत स्थिति में नजर आ रही हैं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से समीना (पत्नी सलीम प्रधान) और निर्दलीय प्रत्याशी भी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं। हालांकि, पब्लिक के अनुमानों में कांग्रेस और बसपा के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है।विशेषकर हाजरा बानो की तरफ जनता का झुकाव अधिक नजर आ रहा है। क्षेत्र में विकास के मुद्दों और उनकी लोकप्रियता ने उन्हें मजबूती प्रदान की है।—————————————-त्रिकोणीय मुकाबला, निर्दलीय भूमिका अहम……कलियर नगर पंचायत चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला बनता दिख रहा है। कांग्रेस और बसपा के बीच कड़ी टक्कर में निर्दलीय प्रत्याशी भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। चुनावी समीकरण और वोट प्रतिशत के हिसाब से नतीजों का बड़ा असर इन निर्दलीय प्रत्याशियों पर निर्भर करेगा।—————————————-चुनाव परिणाम से पहले प्रत्याशियों में हलचल……..मतदान के बाद प्रत्याशियों में हलचल बढ़ गई है। हर कोई अपने पक्ष में समीकरण तलाशने में जुटा है। समर्थक अपने नेताओं की जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं, जनता के रुझान ने चुनावी परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।अब सबकी निगाहें मतगणना पर टिकी हैं। कौन बनेगा कलियर नगर पंचायत का अगला चेहरा, इसका फैसला जनता के वोटों की गिनती के बाद ही साफ होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *