सिडकुल में पुलिस का ‘ऑपरेशन मर्यादा’: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 42 लोग गिरफ्तार
अतीक साबरी:-
हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार के निर्देश पर, सिडकुल (SIDCUL) पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों, होटलों और ढाबों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले और राह चलती महिलाओं पर फब्तियाँ कसने वाले लोगों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है।

सोमवार, 17 नवंबर 2025 को चलाए गए विशेष अभियान में, पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कुल 42 व्यक्तियों को दबोचा।यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र से फैक्ट्री की छुट्टी के समय घर लौटने वाली महिलाओं पर शराबी तत्वों द्वारा फब्तियाँ कसने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन हुड़दंगियों की वजह से इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल बन रहा था।

कड़ी चेतावनी और भारी जुर्माना
थाना सिडकुल पुलिस द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक (SSI) देवेंद्र तोमर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने शराब की दुकानों के पास, सड़क किनारे और सार्वजनिक ढाबों पर बैठकर ‘जाम छलकाते’ (शराब पीते) और अशांति फैलाते लोगों को रंगे हाथों पकड़ा।

कुल गिरफ्तारियाँ: 42 व्यक्तिधारा: 81 पुलिस एक्ट
(सार्वजनिक स्थान पर नशे में हंगामा करना या उपद्रव मचाना)जुर्माना/संयोजन शुल्क: ₹10,500/- (दस हजार पाँच सौ रुपये) वसूला गया।गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और उन्हें भविष्य के लिए सख्त चेतावनी दी गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर न तो शराब पिएगा और न ही किसी को शराब पीने देगा।
’ऑपरेशन मर्यादा’ रहेगा जारी
एसएसपी हरिद्वार परमेन्द्र डोभाल ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिडकुल पुलिस ने साफ किया है कि यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि औद्योगिक क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित किया जा सके।
सिडकुल थाना अध्य्क्ष नितेश शर्मा ने बताया, “महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। फैक्ट्री की छुट्टी के समय फब्तियाँ कसने की शिकायतों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है। हमने 42 लोगों को गिरफ्तार कर जुर्माना वसूला है और उन्हें कड़ी चेतावनी दी है। सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों पर हमारी पैनी नजर बनी रहेगी।”
पुलिस टीम जिसने कार्रवाई को अंजाम दिया =-
वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, थाना सिडकुल (टीम लीडर)SI शेलेन्द्र ममगई, प्रभारी चौकी कोर्टASI सुभाष रावतका0 अनिल कंडारीका0 सुनील तोमरका0 गजेंद्रसुरेंद्र राणा (थाना मोबाइल चालक



