कलियर में तीन माह का बच्चा चोरी, यूपी के अमरोहा से आया था परिवार, तलाश जारी–
अतीक साबरीहरिद्वार के पिरान कलियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 3 महीने के बच्चे को चोरी कर लिया गया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और बच्चे की तलाश की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि परिवार चार दिन पहले अमरोहा से आया था और रात में अब्दाल साहब दरगाह के पास दुकान के बाहर बच्चा सो रहा था। देर रात बच्चा चोरी के लिया गया।
*एसओ रविंद्र कुमार का बयान*
एसओ रविंद्र कुमार ने कहा, “हमने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। हमारी कई टीमें बच्चे को बरामद करने के लिए काम कर रही हैं। हम पीड़ित परिवार के साथ संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
“*पुलिस की कार्रवाई*
पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए कई टीमें गठित की हैं। पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों की सूचना और अन्य सुरागों के आधार पर बच्चे की तलाश कर रही हैं।
*परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल*
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे पुलिस से बच्चे की बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि वे बच्चे की तलाश के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।


