इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश; पाकिस्तान-सऊदी अरब कनेक्शन उजागर-

20251119 173316 COLLAGE
शेयर करें !

​इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश; पाकिस्तान-सऊदी अरब कनेक्शन उजागर

अतीक साबरी:-

​ऑनलाइन ठगी, अश्लील वीडियो और शेयर मार्केट फ्रॉड रैकेट का एक और सदस्य गिरफ्तार​उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरोह देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को ऑनलाइन लोन, शेयर मार्केट में भारी मुनाफा और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करोड़ों की ठगी कर रहा था।

​पश्चिम बंगाल कनेक्शन और संवेदनशील जानकारी:​

इस मामले में पुलिस ने पहले ही सौरभ राठौर निवासी तिलकपुरी, लक्सर को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद जांच में देहरादून से उसके साथी आकाश राठौर (पुत्र सुशील, निवासी तिलकपुरी, लक्सर) को भी दबोच लिया गया।​सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि आरोपी आकाश और सौरभ पश्चिम बंगाल की एक युवती के संपर्क में थे। इस युवती ने इन्हें पाकिस्तान और सऊदी अरब के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए थे, जिनके माध्यम से इनका संपर्क स्थापित हुआ था।

देश की सुरक्षा की दृष्टि से यह अत्यंत संवेदनशील मामला है,

जिसने इस सामान्य दिख रहे साइबर फ्रॉड की परतें खोल दी हैं।​ठगी का तरीका:​गिरोह फर्जी कॉल कर लोगों को लोन दिलाने या शेयर मार्केट में निवेश पर बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा देता था।​ठगी गई रकम को लक्सर क्षेत्र के लोगों के नाम पर खोले गए बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता था।​आरोपी, लोगों को UPI ID और बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने के बदले मोटी रकम का लालच देकर अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे थे।​

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने लगातार सुराग लगाते हुए इस संगठित साइबर अपराध गिरोह के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

​सराहनीय पुलिस टीम:इस सफल ऑपरेशन में कोतवाली लक्सर पुलिस टीम के एसएचओ राजीव रौथाण, उप निरीक्षक विपिन कुमार और कांस्टेबल अरविन्द चन्देल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।