HRDA VC IAS Anshul Singh
कांवड़ यात्रा के दौरान आज कांवड़ कैनाल मार्ग पर एक जल पाइपलाइन में रिसाव के कारण बड़ा गड्ढा बन गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करवाया। कुछ ही समय में कावड़ यात्रा मार्ग का मरम्मत कार्य शुरू कराया गया। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
,IAS Anshul Singh, सचिव मनीष कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ मोर्चा संभाला और कुछ ही घंटे में यात्रा मार्ग को दोबारा दुरुस्त कर दिया। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की इस तत्परता का शिव भक्तों के साथ-साथ हरिद्वार के निवासियों ने प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान IAS Anshul Singh देर रात तक जुटे रहे।

घटना के मुख्य बिंदु:
- कारण: जल पाइपलाइन में लीकेज के चलते मार्ग पर बड़ा गड्ढा बन गया।
- कार्रवाई: एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह ने मरम्मत कार्य की निगरानी करते हुए त्वरित कार्रवाई करवाई।
- परिणाम: कुछ ही घंटों में मार्ग को पुनः सुचारु कर दिया गया और श्रद्धालुओं व आम यातायात के लिए खोल दिया गया।
यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में आ रहे कांवड़ियों की सुविधा को देखते हुए एचआरडीए की यह त्वरित कार्रवाई सराहनीय रही। प्रशासन ने बताया कि मार्ग पर लगातार निगरानी जारी रहेगी ताकि भविष्य में ऐसी कोई अन्य समस्या न हो।