HRDA VC IAS Anshul Singh मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सुशासन कैंप आयोजित कर रहा है। अभी तक चार कैंपों में 294 नक्शे स्वीकृत हो चुके हैं जिससे प्राधिकरण को 321 लाख रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है। वहीं सुशासन कैंप के माध्यम से हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण लगातार उपभोक्ताओं को जागरुक भी कर रहा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि सुशासन कैंप के जरिए लोगों के आसानी से नक्शे पास किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से नक्शे पास कराने के बाद ही निर्माण शुरु करने की अपील की है।
HRDA VC IAS Anshul Singh
कैंप में हुए 294 नक्शे पास HRDA VC IAS Anshul Singh
उत्तराखण्ड सरकार के सुशासन हेतु सरलीकरण समाधान, निस्तारण तथा संतुष्टि के मन्त्र के अन्तर्गत हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा समस्त प्रकार के एकल आवासीय भवनों तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति हेतु सुशासन कैम्प के आयोजन के क्रम में चैथा कैम्प आज दिनांक 07.05.2025 को भगवानपुर ब्लाक तथा मुख्यालय-हरिद्वार में किया गया। सुशासन कैम्प में विगत कैम्प के लम्बित 13 भवन मानचित्र सहित कुल 81 भवन मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 71 आवासीय भवन मानचित्र तथा 10 व्यवसायिक भवन मानचित्र है। प्राप्त 81 मानचित्र आवेदन पत्रों में से कुल 44 मानचित्र आवेदन जिसमें 39 आवसीय मानचित्र तथा 5 व्यावसायिक मानचित्र स्वीकृत किये गये। इस प्रकार अब तक कुल 370 भवन मानचित्र आवेदन पत्र प्राप्त हुए,

जिसमें से 328 आवासीय तथा 42 व्यवसायिक श्रेणी के मानचित्र आवेदन है। प्राप्त कुल आवेदन पत्रों में से 294 भवन मानचित्र स्वीकृत किये गये जिसमें 256 आवासीय भवन मानचित्र तथा 38 व्यावसायिक मानचित्र स्वीकृत किये गये। कैम्प आयोजन से आज तक प्राधिकरण को लगभग 321 लाख की आय प्राप्त हुई है। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा कैम्पों का निरीक्षण किया गया तथा कैम्पों में आये नागरिकों/आवेदकों से उनकी समस्याओं आदि पर चर्चा करते हुए कठिनाईयों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही सुशासन कैम्प के सफल आयोजन पर संतुष्टि व्यक्त की गयी। कैम्प में प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता व प्राधिकरण के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। आगामी सुशासन कैम्प दिनांक 09.05.2025, 13.05.2025, 15.05.2025, 19.05.2025 एवं 21.05.2025 को मुख्यालय-हरिद्वार, दिनांक 09.05.2025 एवं 13.05.2025 को ब्लाक बहादराबाद में आयोजित होना नियत है, जो व्यक्ति अपना एकल आवासीय भवन तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवन के मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, तो कैम्प में सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ आकर मानचित्र स्वीकृत