कलियर के हद्दीपुर में भीषण सड़क हादसा: बजरी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दो बाइक सवारों को कुचला, मौके पर मौत

20251129 120011 COLLAGE
शेयर करें !

अतीक साबरी:-

कलियर के हद्दीपुर में भीषण सड़क हादसा: बजरी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दो बाइक सवारों को कुचला, मौके पर मौत

​पिरान कलियर। रुड़की से सटे हद्दीपुर इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। बजरी से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार इन दोनों व्यक्तियों को रौंद दिया, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है।

​मृतकों की पहचान​दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान इब्राहिमपुर निवासी 52 वर्षीय मटरू और 60 वर्षीय चंद्र प्रधान के रूप में हुई है।​पुलिस के अनुसार, दोनों व्यक्ति हद्दीपुर से अपने गांव इब्राहिमपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे हद्दीपुर के पास पहुँचे, सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।​

गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम​

हादसे की खबर मिलते ही इब्राहिमपुर गांव के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। अपने साथियों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल सड़क पर शवों को रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने पुलिस को शव उठाने से साफ इनकार कर दिया और ट्रैक्टर चालक की तत्काल गिरफ्तारी और प्रशासन से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।​सड़क जाम होने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।​

पुलिस और प्रशासन मौके पर

​घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, थानाध्यक्ष पिरान कलियर रविंद्र कुमार, और इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी साहज़ाद अली समेत आसपास के थानों की पुलिस बल मौके पर तैनात है।​पुलिस अधिकारी लगातार गुस्साए लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन शोक और आक्रोश से भरे ग्रामीण फिलहाल शांत होने को तैयार नहीं हैं और उनका हंगामा जारी है।