Haridwar Viral News रेबीज ने बुझाया घर का एकलौता चिराग, कनखल के सौरभ शर्मा की मौत, तीन माह पहले काटा था

Haridwar Viral News रेबीज ने बुझाया घर का एकलौता चिराग, कनखल के सौरभ शर्मा की मौत, तीन माह पहले काटा था
शेयर करें !

Haridwar Viral News आवारा कुत्ते के काटने से कनखल निवासी सौरभ शर्मा की मौत हो गई। सौरभ शर्मा घर का एकलौता बेटा था और तीर्थ पुरोहित का काम करता था। सौरभ शर्मा को तीन माह पहले कुत्ते ने काटा था। कुछ दिन पहले उसे रेबीज के लक्षण आने लगे जिसके बाद एम्स ले जाया गया, जहां उसे रेबीज की पुष्टि हुई। सोमवार को सौरभ शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। सौरभ शर्मा के बड़े भाई की कुछ समय पहले ही मौत हुई थी जबकि पिता का पहले देहांत हो चुका है। अब सिर्फ घर में बुजुर्ग मां बची है। वहीं सबसे बड़ा सवाल उन क​थित डॉग लवर को लेकर है जो कुछ दिन पहले आवरा नहीं हमारा है के नारे लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्यों आवारा कुत्तों को ऐसे डॉग लवर अपने घर नहीं ले जाते।

सौरभ की गाय को काटा था पहले, हुई थी मौत
पंडित गंगा राम समाज के सभापति लवनाथ आचार्य ने बताया कि करीब तीन माह पहले सौरभ शर्मा की बछिया को इसी कुत्ते ने काटा था। एक सप्ताह बाद ही बछिया की मौत हो गई थी। इसके बाद कुत्ते को मारने के दौरान सौरभ शर्मा पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया था। लेकिन लापरवाही में सौरभ में रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया था। कुछ दिन पहले सौरभ शर्मा को नींद आना बंद हो गया। साथ ही उसे पानी से डर लगने लगा। हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर ले जाया गया जहां उसे रेबीज की पुष्टि हुई। दो दिन पहले उसे घर ले आए थे जहां सोमवार को उसने दम तोड दिया।

Haridwar Viral News रेबीज ने बुझाया घर का एकलौता चिराग, कनखल के सौरभ शर्मा की मौत, तीन माह पहले काटा था
Haridwar Viral News रेबीज ने बुझाया घर का एकलौता चिराग, कनखल के सौरभ शर्मा की मौत, तीन माह पहले काटा था

Haridwar Viral News

डॉग लवर पर उठाया सवाल
स्थानीय निवासी अनिमेश शर्मा ने बताया कि हरिद्वार में आवारा कुत्तों का आतंक है। लगातार डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि डॉग लवर जो धरने प्रदर्शन कर रहे थे वो इन आवारा कुत्तों को अपने घरों में क्यों नहीं रखते हैं। उन्होंने प्रोपर्टी कारोबारी और कथित डाग लवर संदीप अरोड़ा पर हमला बोलते हुए कहा कि संदीप अरोडा को आवारा कुत्तों के लिए जमीन खरीदकर देनी चाहिए अन्यथा उन्हें शहर के आवारा कुत्तों को अपने घर में रखना चाहिए।