Haridwar Viral News हरिद्वार में चार साल की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने सूरज उर्फ सूरजभान पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम नगलाढाव थाना सुन्नगढ़ी जिला कासगंज यूपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सूरज ने दावा किया है कि उसने बच्ची के पिता से बदला लेने के लिए बच्ची की हत्या की थी। पुलिस का दावा है कि आरोपी सूरज के अवैध संबंध मृतका की मां से थे और पिता ने ये देख लिया था और उसे घर से बाहर निकाल दिया था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी सूरज ने रेलवे की टनल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि पहले बच्ची से दुष्कर्म की बात सामने आ रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म को खारिज कर दिया गया और अब आरोपी ने भी दुष्कर्म किए जाने की बात से इनकार किया है।
कूड़ा बीनने का काम करत है सूरज
एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने बताया कि पकड़ में आए सूरज उर्फ सूरजभान से की गई पूछताछ में वारदात और वारदात की वजह साफ हुई। आरोपी ने बताया कि वह ग्राम नगलाढाव थाना सुन्नगढ़ी जिला कासगंज उ0प्र0 का स्थायी निवासी है तथा वर्तमान में गड्डा पार्किंग झुग्गी झोंपडी रोडीबेलवाला में रह रहा था। वर्ष 2021 में हरिद्वार आने के बाद कुछ समय पहले ही उसकी कबाड़ बिनते हुए उसकी बमबम दास व उसकी पत्नी रेखा से पहले मुलाकात और फिर दोस्ती हो गयी।
Haridwar Viral News

आरोपी अक्सर कबाड़ बेचकर हुई कमाई से राशन व पैसे देता था जिस वजह से उसकी मृतका की मां के साथ नजदीकियां बढ गयी। अक्सर आरोपी सूरज की दी हुई गांजे की पुड़िया व सलोचन पीकर नशे में धुत रहने वाले बमबम दास ने एक दिन दोनो को शारीरिक सम्बन्ध बनाते हुये देख लिया और सूरज के साथ मारपीट, गाली गलौच कर झोपडी से बाहर निकाल दिया। Haridwar Viral News

इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए प्लान तैयार कर आरोपी 13 मई को पहले पति-पत्नी को राशन खरीदने के बहाने झोपड़ी से दूर लेकर गया और फिर मौका पाकर अपने पिता की लाड़ली 04 वर्षीय बच्ची को अपने साथ ले गया। भूरे की खोल से होते हुए ऊपर से होते हुए जब दोनों रेलवे सुंरग के अन्दर पहुंचे तो आरोपी बच्ची को किनारे बने खोपचे में ले गया और उसका मुंह अपने हाथ से ढककर गले में बंधे धागे को खींचकर बच्ची को जान से मार दिया।
कुछ देर इंतजार करने के बाद जब आरोपी को यकीन हो गया कि बच्ची की मौत हो चुकी है तो वह अपनी नकली बीग वहीं आस-पास फेंक कूड़े का कट्टा लेकर सुरंग से बाहर निकल गया।




