Haridwar Viral News बुधवार को हरिद्वार स्थित पवित्र हर की पौड़ी पर एक महिला द्वारा गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने से हड़कंप मच गया।
उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के गांव गडरिया, तहसील हालानी निवासी 32 वर्षीय गुड़िया देवी पुत्री देवी शंकर ने गंगा में छलांग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की।घटना के दौरान वहां तैनात जल पुलिस के जवान सनी कुमार ने तत्परता और साहस का परिचय देते हुए महिला को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाल लिया। बचाव के बाद महिला को हर की पौड़ी पुलिस चौकी को सौंप दिया गया है।
Haridwar Viral News

पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ की जा रही है और आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला अपने पिता के साथ हरिद्वार आई थी और पारिवारिक कारणों से मानसिक अवसाद में चल रही थी।
जब जल पुलिस के गोताखोरों ने उसे बचाया उसके बाद महिला पुलिस गोताखोरों पर ही नाराज हो गई। महिला कह रही थी कि उसको क्यों बचाया गया वह मरना चाहती है। वही पुलिस ने महिला की काउंसलिंग की और उसे काफी समझाया उसके बाद उसे परिजनों के सपोर्ट कर दिया गया है।