Haridwar Viral News चार साल की मासूम की हत्या, दुष्कर्म की आशंका, सूरज नाम के युवक पर शक, रेलवे टनल में मिला शव

शेयर करें !

Haridwar Viral News हरिद्वार नगर कोतवाली के रोड़ी बेल वाला क्षेत्र से लापता चार साल की मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। परिजनों ने आरोप है कि परिवार के साथ रहने वाले सूरज नामके व्यक्तिंप्र उनको शक है और सूरज घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।


माना जा रहा है कि मासूम के साथ दरिंदगी भी हुई है, जिसका पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने वारदात के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में झुग्गी डालकर रहने वाले एक व्यक्ति ने चौकी पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी थी कि तारीख से उसकी चार साल की मासूम बेटी लापता है।

IMG 20250516 WA0018


पुलिस ने मासूम की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन शुक्रवार सुबह पिता खुद अपनी बेटी का शव लेकर पुलिस के पास पहुंचा।पिता ने पुलिस को जानकारी दी की बेटी को ढूंढते ढूंढते हुए मनसा देवी मंदिर टनल में पहुंचा तो वहां एक कोने में बेटी का शव बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया गला घोटकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।


यह भी आशंका जताई जा रही है कि मासूम दरिंदगी का शिकार हुई है, हालांकि इसकी पुष्टि कोई पुलिस अफसर नहीं कर रहा है।

1000206178


सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम में ही मौत की वजह सामने आ सकेगी, यह भी सामने आएगा कि मासूम से दरिंदगी हुई है या नहीं। बताया कि एक संदिग्ध प्रकाश में आया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।