हरिद्वार के भीमगोडा निवासी डॉक्टर अजय शर्मा की मंगलवार देर रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वह रायवाला से बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि डॉक्टर अजय शर्मा हरिद्वार के भूमानंद अस्पताल में कार्यरत थे। घटना की सूचना लगने पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में डॉक्टर अजय शर्मा के परिवार को शांति देने पहुंच रहे हैं।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है। इस हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है ।


