कवि सम्मेलन की आड़ में कार्यक्रम: यूट्यूबर पर लटकी FIR की तलवार, पार्षदों ने बुकिंग में ‘लापरवाही’ के लिए अफसरों को घेरा-
न्यूज 129 ब्यूरों:-उत्तराखंड के रुड़की में नगर निगम सभागार एक अप्रत्याशित विवाद के केंद्र में आ गया है। पार्षदों का एक समूह एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर हुए अश्लील डांस और तोड़फोड़ को लेकर आक्रोशित है, जिसे कथित तौर पर ‘कवि सम्मेलन’ बताकर बुक किया गया था।
‘कवि सम्मेलन’ के नाम पर बुकिंग
यह मामला तब सामने आया जब वार्ड एक शेरपुर के पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार और अन्य पार्षद सोमवार को सिविललाइंस कोतवाली पहुंचे। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि एक यूट्यूबर अमजद ने कवि सम्मेलन आयोजित करने के नाम पर उनसे नगर निगम सभागार बुक कराया था, पार्षद प्रतिनिधि ने अपने लेटर पैड पर लिखकर बुकिंग की सिफारिश की थी।
इंटरनेट मीडिया से खुला राज
पार्षदों को बाद में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पता चला कि सभागार में कथित तौर पर अश्लील डांस का आयोजन किया गया और साथ ही निगम सभागार में तोड़फोड़ भी की गई। इस खुलासे ने पार्षदों के गुस्से को भड़का दिया।
प्रशासनिक कार्रवाई शुरू
पार्षदों ने एकजुट होकर इस मामले में यूट्यूबर अमजद के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
*नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र रावत से स्पष्टीकरण मांगा है।*
कार्यालय अधीक्षक ने भी जवाब में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पार्षदों ने इस संबंध में मुख्य नगर अधिकारी को भी पत्र भेजा है, जिसमें सभागार के दुरुपयोग और हुई क्षति पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। इस घटना ने सार्वजनिक स्थान के इस्तेमाल और उसकी निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कार्रवाई की मांग:
पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार ने वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला को तहरीर देकर अमजद और अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ तोड़फोड़ और अश्लीलता फैलाने के आरोपों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पार्षदों का कहना है कि यह सार्वजनिक संपत्ति के दुरुपयोग का गंभीर मामला है।