DM Haridwar IAS Mayur Dixit 14 जुलाई से सबकी छुट्टी, बच्चे बोले थैंक्यू डीएम सर, मास्टरों को करना होगा ये काम

20250709 195244
शेयर करें !

DM Haridwar IAS Mayur Dixit श्रावण मास में आयोजित होने वाले भव्य कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी दी कि मेले के दौरान जिले में कांवड़ यात्रियों की अत्यधिक भीड़ और ट्रैफिक डायवर्जन को ध्यान में रखते हुए जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है।

इस आदेश के तहत समस्त सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय, उच्च शिक्षण संस्थान, तकनीकी संस्थान तथा आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं। इस अवधि में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी

DM Haridwar IAS Mayur Dixit

20250709 195244

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कांवड़ मेले की चरम अवधि में सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे यातायात प्रभावित होता है और छात्रों को विद्यालय आने-जाने में कठिनाई हो सकती है। छात्रों की सुरक्षा और जनहित को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।

शिक्षा विभाग को आदेश के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए हैं।


मुख्य बिंदु:

  • हरिद्वार में 14 से 23 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद
  • छात्रों की सुरक्षा और भारी भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय
  • ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखने के निर्देश
  • शिक्षा विभाग को आदेश पालन के निर्देश