Dehradun Firing Case पार्टी में पिस्टल से मजाक पड़ा भारी, दोस्त की गोली लगने से मौके पर ही मौत

Dehradun Firing Case पार्टी में पिस्टल से मजाक पड़ा भारी, दोस्त की गोली लगने से मौके पर ही मौत

Dehradun Firing Case देहरादून में छत पर बैठकर पार्टी कर रहे दोस्तों को पिस्टल से मजाक भारी पड़ गया। पिस्टल के चेंबर में गोली थी और ट्रिगर दबाते ही गोली एक दोस्त के जा लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक को असपताल लााया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पटेल नगर का मामला
पुलिस ने बताया कि 18 मई की रात अमन पुत्र किशन लाल निवासी राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणगढ़ी के निकट, मेंहूंवाला माफी थाना पटेल नगर अपने 04 अन्य दोस्तों के साथ अपने घर की छत पर बैठकर पार्टी कर रहा था। पार्टी के दौरान अमन द्वारा .32 बोर का पिस्टल टेबल पर रखकर उसकी मैगजीन अलग निकाली गई व दोस्तों के सामने पिस्टल से मजाकिया तौर पर छेड़खानी करने लगा,

Dehradun Firing Case

Dehradun Firing Case पार्टी में पिस्टल से मजाक पड़ा भारी, दोस्त की गोली लगने से मौके पर ही मौत
Dehradun Firing Case पार्टी में पिस्टल से मजाक पड़ा भारी, दोस्त की गोली लगने से मौके पर ही मौत

पिस्टल के चेंबर में राउंड होने का अंदाजा अमन को नहीं था व पिस्टल से छेड़खानी के दौरान बिना मैगजीन के पिस्तौल का ट्रिगर दब गया व चेंबर में राउंड होने के कारण पिस्तौल से चली गोली सीधे अमन के दोस्त सागर पुत्र राजेश कुमार ​गिरी निवासी गांधी ग्राम निकट गुरु टैग बहादुर गुरुद्वारा थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून को लगी, जिसे तत्काल उसके मित्रों द्वारा इंद्रेश अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित किया गया।

Share News