Dehradun Car Accident उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज तड़के एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर आशारोड़ी के पास हुआ, जब एक कार सीमेंट से लदे ट्रॉले से पीछे से टकरा गई।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत, जींद और रोहतक जिलों के रहने वाले पांच युवक सफेद रंग की मारुति रिट्ज (HR 42 E 2701) कार से देहरादून आ रहे थे। आशारोड़ी के पास उनकी कार आगे चल रहे ट्रॉले (HR 63 F 5353) से तेज रफ्तार में आकर भिड़ गई।
Dehradun Car Accident
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी युवक बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची क्लेमेंटाउन थाना पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से कोरोनेशन और दून अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया। एक घायल युवक का इलाज दून अस्पताल में चल रहा है।
दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक हैं:
- अंकुश पुत्र अजीत – निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत
- पारस पुत्र जयकरण – निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत
- अंकित पुत्र राजेश – निवासी मेरिडा, तहसील जुलाना, जिला जींद
- नवीन पुत्र नरेश – निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक
घायल युवक की पहचान विनय पुत्र विजय, निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत के रूप में हुई है।
Dehradun Car Accident

पुलिस ने ट्रॉले को कब्जे में ले लिया है और उसके चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार (निवासी शेखपुरा कदीम, थाना देहात कोतवाली, जिला सहारनपुर) से पूछताछ की जा रही है। हादसे की जांच जारी है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
शोक की लहर:
एक साथ चार युवाओं की असमय मृत्यु से उनके गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।