Cyber Fraud
Cyber Fraud हरिद्वार के वरिष्ठ कांग्रेस नेता के नाम पर पूरे हरिद्वार जनपद में लोगों को धोखाधडी के लिए मैसेज किए जा रहे हैं। घर से संपन्न इस कांग्रेस नेता के फोटो और नाम का प्रयोग कर पैसे मांगे जा रहे हैं। ये साइबर धोखाधडी हो रही है। कांग्रेस नेता खुद इससे परेशान हो गए हैं। कांग्रेस नेता ने बताया कि पिछले चार दिनों से मेरे पर दर्जनों फोन आ चुके हैं। मैंने इस संबंध में साइबर पुलिस को शिकायत कर दी है। मैंने किसी भी प्रकार से पैसे नहीं मांगे हैं इसलिए आप इस जालसाजी में ना आए।
कौन है कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता राव आफाक अली के फोटो को व्हट्सएप पर लगाकार उनके नाम का प्रयोग कर पैसे की डिमांड की जा रही है। हालांकि, मांगने वाला उनकी हैसियत के हिसाब से नहीं मांग रहा है। जिस पर लोगों को शक भी हो रहा है। हरिद्वार के कुछ पत्रकारों, पुलिस आफिसरों, नेताओं और आम लोगों पर इस तरह के मैसेज जा चुके हैं।
Cyber Fraud
साइबर ठगी का पुराना तरीका
साइबर ठगी का ये पुराना तरीका है। फेसबुक और व्हट्सएप पर किसी बडी हस्ती का फोटो लगाकर पैसे मांगे जाते हैं। हालांकि इन दिनों पुलिस की डीपी लगाकर भी कॉल आ रही है जिसमें आपके किसी परिचित के क्राइम में फंसने की बात बताकर पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता है। हरिद्वार में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।
Average Rating