*कनखल में महिला से चैन लूटी, मिश्रा गार्डन में हुई घटना*

IMG 20251004 WA0032
शेयर करें !

कनखल में महिला से चैन लूटी, मिश्रा गार्डन में हुई घटना

Ateeq sabri:-
हरिद्वार के कनखल में एक महिला से चैन लूटने की घटना सामने आई है। मिश्रा गार्डन में रहने वाली 30 वर्षीय सीमा भारद्वाज अपने घर के बाहर खड़ी थीं जब दो अज्ञात युवकों ने उनसे चैन लूट ली। आरोपियों ने पता पूछने के बहाने महिला के पास पहुंचे और गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली।

सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जल्द ही घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं।

नाकाबंदी और अलर्ट पर पुलिस

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी है और पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

इस तरह की घटनाएं पहले भी हरिद्वार में हो चुकी हैं। हाल ही में शिवलोक कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन झपटने की घटना सामने आई थी। पुलिस ने ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।