BJP MLA Suresh Rathore हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने सहारनपुर निवासी महिला उर्मिला सनावर को एक संयुक्त प्रेस वार्ता में अपनी दूसरी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। इससे पहले दोनों के बीच गंभीर विवाद और मुकदमेबाजी का दौर चला था, जिसमें राठौड़ ने उर्मिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था, वहीं उर्मिला ने उनके साथ शादी होने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर कई निजी तस्वीरें साझा की थीं।

BJP MLA Suresh Rathore
संयुक्त प्रेस वार्ता में दोनों ने कहा कि अब उनके बीच कोई विवाद नहीं है और आपसी सहमति से वे इस रिश्ते को स्वीकार कर चुके हैं। उर्मिला ने भी प्रेस के सामने कहा कि उन्हें इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है।
इस घटनाक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सुरेश राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने कहा है कि राठौड़ की गतिविधियों से संगठन की छवि धूमिल हुई है और उन्हें 7 दिनों के भीतर अपना पक्ष स्पष्ट करना होगा।

BJP MLA Suresh Rathore
भाजपा के प्रदेश अनुशासन समिति की ओर से यह कार्रवाई की गई है। यह मामला अब राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।कांग्रेस ने इस मामले में सरकार को घेरा है और कहा है कि सरकार की UCC कानून के अंतर्गत अपने पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ कार्रवाई करेगा।