Azad samaj party haridwar

आपत्तिजनक पोस्ट मामले में मुकदमा दर्ज कराने की मांग, एसएसपी कार्यालय पहुंची असपा

विकास कुमार।
आपत्तिजनक पोस्ट मामले में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोपी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। वहीं इस संबंध में एसएसपी हरिद्वर कार्यालय में भी शिकायत दी गई है। मामला कुछ दिन पुराना है लेकिन अभी तक मामला दर्ज ना होने से असपा कार्यकर्ताओं में रोष है।
असपा के महानगर उपाध्यक्ष राशिद अली ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट के कारण मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस मामले में असपा कार्यकर्ताओं की ओर से शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट किया गया था लेकिन असपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कर लिए गए। लेकिन अभी तक पोस्ट करने वाले असमाजिक तत्वों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ये पक्षपातपूर्ण रवैया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में शाहरुख कुरैशी, दानिश कुरैशी, रिहान कुरैशी, साजिद अली और अकरम कुरैशी आदि शामिल रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *