सहारनपुर के युवक की मंगलौर हाईवे पर दर्दनाक मौत; अब्दुल कलाम चौक के पास स्कूटी डिवाइडर से टकराई-

Screenshot 20251117 202246.Google2
शेयर करें !

सहारनपुर के युवक की मंगलौर हाईवे पर दर्दनाक मौत; अब्दुल कलाम चौक के पास स्कूटी डिवाइडर से टकराई

अतीक साबरी:-​

मंगलौर (उत्तराखंड)।​। हरिद्वार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मंगलौर के पास अब्दुल कलाम चौक पर सोमवार की देर शाम एक हृदय विदारक सड़क हादसा हुआ, जिसने एक युवा जीवन को असमय लील लिया। सहारनपुर के राधा विहार कॉलोनी निवासी एक स्कूटी सवार युवक गौरव उर्फ आशु (28) की तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत रुड़की के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।​

हादसा और मौके का मंज़र​

जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 7 बजे गौरव उर्फ आशु अपनी स्कूटी (संख्या स्पष्ट नहीं) पर सवार होकर हरिद्वार की दिशा से मंगलौर की तरफ आ रहा था। हाईवे पर यह इलाका वाहनों की तेज गति के लिए जाना जाता है। जैसे ही वह अब्दुल कलाम चौक (जिसे अक्सर व्यस्त चौराहा माना जाता है) के करीब पहुंचा, उसकी स्कूटी अचानक बेकाबू हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी तेज गति में थी और सीधे केंद्रीय डिवाइडर से जा भिड़ी।​टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि गौरव हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान होकर वहीं अचेत हो गया। हादसे की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग और अन्य राहगीर तुरंत मदद के लिए मौके पर दौड़े।

​अस्पताल पहुंचने से पहले ही सब खत्म

​मौके पर मौजूद लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल गौरव को तत्काल रुड़की स्थित सिविल अस्पताल पहुँचाया गया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने तुरंत उसका परीक्षण किया, लेकिन सिर में लगी गहरी चोटों के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।​पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मंगलौर थाने की टीम मौके पर पहुंची और स्कूटी को कब्जे में लिया।​

परिजनों को सूचना, छा गया मातम

​पुलिस ने मृत युवक की जेब से मिले कागजातों और मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान 28 वर्षीय गौरव उर्फ आशु, पुत्र (नाम स्पष्ट नहीं), निवासी राधा विहार कॉलोनी, सहारनपुर के रूप में की।

​मंगलौर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए देर रात ही मृतक के स्वजनों को इस दुखद घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही सहारनपुर से परिजनों में कोहराम मच गया और वे तुरंत रुड़की के लिए रवाना हो गए।​पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।​

हाईवे पर सुरक्षा पर सवाल​

इस हादसे ने एक बार फिर नेशनल हाईवे पर डिवाइडर के पास सुरक्षा मानकों और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि अब्दुल कलाम चौक जैसे व्यस्त क्षेत्रों में वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए कड़े उपाय किए जाने चाहिए।