उत्तराखंड-: 24 घंटे में 5 दर्दनाक हादसे, युवा मौतों का सिलसिला! आत्महत्या और सड़क दुर्घटनाओं से दहला इलाका; माँ-बेटे, भाई और परिवार उजड़े
अतीक साबरी:-
हरिद्वार : पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड और यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं और आत्महत्या की घटनाओं ने कई परिवारों में मातम फैला दिया है। हरिद्वार, श्यामपुर, बहादराबाद, और मंगलौर जैसे इलाकों में हुई कुल पाँच बड़ी घटनाओं में कई युवाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक माँ की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
1. अवसाद और नशे ने ली युवक की जान, भाभी को देखने आया था
हरिद्वार (सिडकुल): ग्रीन सिडकुल क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ अपनी भाभी को देखने यूपी से आए साहिल कुमार (यूपी निवासी) ने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साहिल अपनी माँ के साथ यहाँ आया था, जबकि उसका भाई रवि सिडकुल की एक बड़ी कंपनी में काम करता है। पुलिस के अनुसार, साहिल नशे का आदी था और घर में उसकी भाभी की तबीयत भी नासाज थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
2. ओवरटेक बना काल:
मुजफ्फरनगर जा रहे युवक की मौत बहादराबाद (हरिद्वार): बहादराबाद कस्बे में एक तेज रफ्तार और लापरवाही भरा ओवरटेक कुलदीप कुमार के लिए जानलेवा साबित हुआ। मुजफ्फरनगर जा रहा कुलदीप कुमार अपनी बाइक से रोडवेज बस को ओवरटेक करने की कोशिश में बस के सामने आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी माँ को देखने जा रहा था। यह घटना क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों की श्रृंखला को दर्शाती है।
3. स्कूटी सवार 18 साल के खुर्शीद को कंटेनर ने रौंदा
श्यामपुर (हरिद्वार): सड़क हादसे की एक और दर्दनाक घटना श्यामपुर के बाहरपीली में हुई। खुर्शीद (उम्र 18, गुर्जर बस्ती निवासी) अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था, तभी एक कंटेनर से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि खुर्शीद की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से उसके घर में कोहराम मच गया है और पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।
4. शादी से लौट रहे माँ-बेटे हादसे का शिकार, माँ की मौत
कालाढूंगी/हल्द्वानी: शादी समारोह से लौट रहे माँ-बेटे की बुलेट स्लिप होने से एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें मीनाक्षी जोशी (माँ) की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा प्रियांशु जोशी (उम्र 26) घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी से कालाढूंगी लौटते समय सड़क टूटी हुई होने के कारण बुलेट स्लिप हो गई और यह हादसा हो गया।
5. मंगलौर में 19 साल के सलमान ने की आत्महत्या
मंगलौर (उत्तराखंड): मंगलौर के मुहल्ला पठानपुरा में शुक्रवार देर शाम सलमान (उम्र 19) ने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सलमान घर में तेल पत्थर लगाने का काम करता था। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


