हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ‘भगदड़’ की मॉक ड्रिल, मुस्तैदी का हुआ प्रदर्शन
अतीक साबरी:-हरिद्वार: आगामी त्योहारों के मद्देनजर भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-01 पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा एक व्यापक ‘भगदड़’ मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया।पुलिस अधीक्षक रेलवेज, उत्तराखंड के आदेशों के अनुपालन में और पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज, स्वप्निल मुयाल के नेतृत्व में यह अभ्यास किया गया।
ड्रिल के दौरान, स्टेशन मास्टर कार्यालय के पास स्वचालित सीढ़ियों (एस्केलेटर) पर सामान के साथ यात्रियों के गिरने से भगदड़ की स्थिति निर्मित हुई, जिसमें यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।मॉक ड्रिल का परिणाम:अभ्यास के दौरान, भीड़ में दबने से एक बुजुर्ग यात्री की मृत्यु (डमी) और छह अन्य व्यक्ति घायल (04 महिला, 02 पुरुष) हो गए।घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से जिला अस्पताल हरिद्वार पहुंचाया गया, जिनमें से एक महिला और एक पुरुष की स्थिति गंभीर बताई गई।
मृतक के शव को जिला मोर्चरी में रखवाया गया।त्वरित कार्रवाई और समन्वय:प्रभारी निरीक्षक जीआरपी हरिद्वार बिपिन पाठक ने तत्काल 12:24 बजे कंट्रोल रूम को सूचना दी और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ (असिस्टेन्ट कमांडेट नागेन्द्र नौटियाव), क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार शिशुपाल सिंह नेगी, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन, फायर टेंडर टीम, 108 एम्बुलेंस (डॉक्टर टीम के साथ), बीडीएस टीम और रेलवे विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और संयुक्त रूप से मोर्चा संभाला।
सुरक्षा व्यवस्था:आपात स्थिति को देखते हुए प्लेटफॉर्म नंबर-01 पर बाहर से आने वाले यात्रियों को तुरंत रोका गया और अन्य प्लेटफॉर्मों को भी एहतियातन खाली करा दिया गया। घटनास्थल को फिंगरप्रिंट और एफएसएल टीम के लिए कॉर्डन टेप लगाकर सुरक्षित किया गया। यात्रियों के बिखरे सामान को सुरक्षित कर टैगिंग की जा रही है, तथा घायलों के परिजनों को सूचना देने का कार्य भी किया गया।
यह मॉक ड्रिल 12:24 बजे शुरू हुई और 13:15 बजे सफलतापूर्वक समाप्त हुई। इस अभ्यास ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी वास्तविक आपात स्थिति में सभी संबंधित विभाग प्रभावी ढंग से और आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए तैयार हैं। सीओ स्वप्निल मुयाल ने सभी विभागों की तत्परता और सहयोग की सराहना की।