हरिद्वार पुलिस का ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन 2025: दोहरी कार्रवाई में स्मैक, नशीले इंजेक्शन और 15 किलो गांजा जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार-
अतीक साबरी :-
हरिद्वार। उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को साकार करने की दिशा में हरिद्वार पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध दो अलग-अलग और बड़ी कार्रवाइयां की हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार के निर्देश पर हुई इन ताबड़तोड़ कार्रवाई में कुल 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से स्मैक, नशीले इंजेक्शन, और भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।
थाना बहादराबाद:
स्मैक और नशीले इंजेक्शन के साथ पुराना तस्कर धराया थाना बहादराबाद पुलिस ने अलीपुर रोड पर चैकिंग के दौरान संजीत पुत्र रधुवीर निवासी- ग्राम धनपुरा, थाना पथरी को गिरफ्तार किया। संजीत के पास से:104 ग्राम अवैध स्मैक100 नशीले इंजेक्शन RESTIGESIC (BUPRENORPHINE)एक इलैक्ट्रोनिक तराजूएक मोटर साइकिलबरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी संजीत का पुराना आपराधिक इतिहास है और वह पूर्व में भी कोतवाली ज्वालापुर से नशीले इंजेक्शन की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े ड्रग्स पैडलरों के नामों का खुलासा किया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
कोतवाली नगर: 15 किलो गांजा सहित कार जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार-
कोतवाली नगर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए भीमगोडा बैरियर के पास चैकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम को देखकर दोनों आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:विरेन्द्र कुमार उर्फ सोनू पुत्र सुरेश कुमारअर्जुन बुक्सा पुत्र अमर सिंहइनके कब्जे से कुल 15 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹4,00,000/- (चार लाख रुपये) है।
साथ ही, तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार भी जब्त की गई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।-
————–
-पुलिस स्टेशन संक्षिप्त हैडिंग तस्कर ज़ब्तीबहादराबाद स्मैक/इंजेक्शन तस्कर गिरफ्तार, 104 ग्रा. स्मैक व 100 इंजेक्शन जब्त 01 स्मैक, नशीले इंजेक्शन, तराजू, मोटर साइकिलकोतवाली नगर 15 किलो गांजा तस्करी में 02 गिरफ्तार, स्वीफ्ट कार जब्त 02 15 किग्रा गांजा, स्वीफ्ट डिजायर कारकुल योग मिशन 2025: हरिद्वार पुलिस की डबल स्ट्राइक, 3 तस्कर गिरफ्तार 03 104

 


