सिडकुल में अवैध शराब माफिया को तगड़ा झटका! 3000 लीटर ‘ज़हर’ मौके पर नष्ट, भट्टी संचालक गिरफ्तार-
अतीक साबरी:
-हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में कच्ची शराब के काले कारोबार पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने न केवल मौके से शराब बनाने के सभी उपकरण जब्त किए, बल्कि करीब 3000 लीटर लाहन (कच्ची शराब का कच्चा माल) को भी नष्ट कर दिया, जिससे शराब माफियाओं को लाखों का नुकसान हुआ है।
सिडकुल पुलिस की अचानक एंट्री, हक्का-बक्का रह गया आरोपी
यह कार्रवाई दिनांक 15 नवंबर 2025 को सिडकुल पुलिस की चेकिंग टीम ने अंजाम दी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम खालाटीरा में एक संदिग्ध ठिकाने पर छापा मारा। पुलिस को मौके पर अवैध रूप से संचालित शराब की भट्टी मिली, जहाँ बड़े पैमाने पर कच्ची शराब तैयार की जा रही थी।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुलदीप पुत्र धर्मपाल नामक अभियुक्त को मौके से दबोच लिया। यह अभियुक्त न केवल भट्टी चला रहा था, बल्कि इसके पास से 30 लीटर तैयार कच्ची शराब भी बरामद की गई।
3000 लीटर ‘ज़हर’ नष्ट, लाखों का नुकसान
इस छापेमारी का सबसे बड़ा हिस्सा तब सामने आया जब पुलिस ने मौके पर रखे कई प्लास्टिक और टीन के ड्रमों में भरी हुई करीब 3000 लीटर लाहन को देखा। लाहन ही वह खतरनाक मिश्रण होता है जिससे जानलेवा कच्ची शराब तैयार होती है। पुलिस टीम ने तुरंत कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए इस विशाल मात्रा में लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया, जिससे यह ज़हर बाज़ार में पहुँचने से पहले ही खत्म हो गया।
भारी मात्रा में उपकरण जब्त
पुलिस ने मौके से भट्टी के उपकरण के साथ-साथ दो प्लास्टिक के डिब्बे, एक सिल्वर का पतीला, एक गैस सिलेंडर, प्लास्टिक की सफेद कैन, नीले रंग का प्लास्टिक ड्रम, टीन का ड्रम और स्टील की थाली जैसे कई सामान जब्त किए।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया की पुलिस ने अभियुक्त कुलदीप के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) के तहत कड़ा मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त को आज ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई से यह साफ है कि सिडकुल पुलिस अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है।



