शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी मोनू चौहान गिरफ्तार

IMG 20251111 WA0016
शेयर करें !

शादी के वादे’ पर शारीरिक शोषण, सिडकुल पुलिस ने दो दिन में दबोचा दुष्कर्मी-

अतीक साबरी:-
​हरिद्वार। हरिद्वार की सिडकुल कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के सनसनीखेज मामले में तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मोनू चौहान के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।


​ जानिए क्या है पूरा मामला?


​दिनांक 8 नवंबर 2025 को सिडकुल थाना क्षेत्र की शिवगंगा कॉलोनी, महादेवपुरम निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि मोनू चौहान नामक व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा दिया और इस आधार पर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।


​पीड़िता की शिकायत के आधार पर, सिडकुल कोतवाली में अभियुक्त मोनू चौहान के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 563/25, धारा 323, 376(2)(n), 504 और 506 आईपीसी के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था


​ पुलिस ने दिखाई फुर्ती, आरोपी सलाखों के पीछे
​मामले की गंभीरता को देखते हुए, सिडकुल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस टीम ने जाल बिछाकर आरोपी मोनू चौहान को दिनांक 10 नवंबर 2025 को धर दबोचा।
​गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
​नाम: मोनू चौहान
​पिता का नाम: सुंदर
​निवासी: ग्राम फूलगढ़, थाना पथरी, हरिद्वार
​उम्र: लगभग 25 वर्ष


​इस सफल गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार, शामिल रहीं। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।