विदेश से आई रंगदारी कॉल पर बड़ा खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी गई थी ₹30 लाख की फिरौती 🚨

20251107 141854 COLLAGE
शेयर करें !

विदेश से आई रंगदारी कॉल पर बड़ा खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी गई थी ₹30 लाख की फिरौती 🚨

अतीक साबरी:- ​पिरान कलियर पुलिस और CIU का संयुक्त ऑपरेशन सफल; 1 आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी ने किया ₹2,500 का इनाम घोषित​हरिद्वार: हरिद्वार के थाना पिरान कलियर में विदेश से आई धमकी भरी कॉल और ₹30 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कड़े निर्देश पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर की गई इस आपराधिक साजिश में कलियर पुलिस और सीआईयू (CIU) की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

​क्या है मामला?

​दिनांक 30.10.2025 को वादी रवि कुमार को मोबाइल नंबर +971542******* (दुबई/यूएई का कोड) से धमकी भरी कॉल आई थी, जिसमें उनसे 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इस संबंध में थाना पिरान कलियर पर मुकदमा अपराध संख्या 284/25 धारा 308(4) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

​पुलिस की कार्रवाई और खुलासा:​

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल टीमों का गठन किया। पिरान कलियर पुलिस और CIU की संयुक्त टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर पाया कि कॉल का संबंध हरियाणा के रोहतक जिले के ग्राम किलोई से है।

​मुख्य साजिशकर्ता:

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी आशीष सैनी पुत्र धनीराम सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा, थाना बहादराबाद (हरिद्वार), ने मोटी कमाई के लालच में अपने साथी अजय हुड्डा (निवासी ग्राम किलोई, रोहतक, हरियाणा) के साथ मिलकर यह योजना बनाई।​विदेश से कॉल: अजय हुड्डा वर्तमान में आर्मेनिया में नौकरी कर रहा है। आशीष सैनी ने ही वादी रवि कुमार और उनके भाई का मोबाइल नंबर अजय हुड्डा को उपलब्ध कराया था, जिसके बाद अजय हुड्डा ने आर्मेनिया से धमकी भरी कॉल की और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती मांगी।​

गिरफ्तारी और इनाम:​

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साजिशकर्ता आशीष सैनी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया है।​गिरफ्तार अभियुक्त: आशीष सैनी (उम्र 36 वर्ष)​वांछित अभियुक्त: अजय हुड्डा (आर्मेनिया से फरार, विधिक कार्रवाई जारी)​एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम (थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार और CIU टीम) की सराहना करते हुए ₹2,500 के नकद इनाम की घोषणा की है।