लक्सर पुलिस की कार्रवाई: 8 मोटरसाइकिलें चोरी करने वाले दो बदमाश दबोचे-

20251116 145908 COLLAGE
शेयर करें !

अतीक साबरी:-

हरिद्वार /लक्सर: देवभूमि उत्तराखंड में आपराधिक तत्वों पर नकेल कसते हुए हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत, कोतवाली लक्सर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण के नेतृत्व में एक सनसनीखेज वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।

इस बड़ी कार्रवाई में, पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनका आपराधिक रिकॉर्ड दर्जनों मुकदमों से भरा पड़ा है। इनके कब्जे से चोरी की गईं कुल 8 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

​लगातार हो रही चोरी से खफा थे एसएसपी डोबाल,

टीम ने मैनुअल और डिजिटल सर्विलांस से बिछाया जाल​पिछले कुछ समय से, लक्सर क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी थी। दिनांक 13 सितंबर 2025 से लेकर 15 नवंबर 2025 तक अलग-अलग पीड़ितों ने चोरी की शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिस पर कोतवाली लक्सर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था।

​इन वारदातों की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल प्रभाव से इन मामलों के अनावरण के लिए विशेष निर्देश जारी किए। निर्देशों पर कार्य करते हुए, प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने अपनी अनुभवी टीम को सक्रिय किया। टीम ने आधुनिक डिजिटल सर्विलांस के साथ-साथ पारंपरिक मैनुअल पुलिसिंग और मुखबिर तंत्र का सहारा लेते हुए गहन छानबीन शुरू की।

खंडहर था चोरों का ‘गोदाम’, नशा और आवारागर्दी थी अपराध की वजह​

पुलिस की ठोस पतारसी और सुरागरसी रंग लाई। दिनांक 16.11.2025 को गठित टीम ने सटीक सूचना के आधार पर लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म के सामने पानी की टंकी के पास से दो संदिग्धों को धर दबोचा। इनकी पहचान मुराद और अमित के रूप में हुई।​पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वे दोनों दोस्त हैं और अपने नशे के शौक तथा आवारागर्दी के खर्च पूरे करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी का धंधा करते थे। वे लक्सर और हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चुराते थे और उन्हें बेचने से पहले छिपाने के लिए लक्सर रेलवे स्टेशन के पीछे अस्पताल के सामने स्थित एक खंडहर को अपना अस्थाई ठिकाना (गोदाम) बना रखा था।​

प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया, ‘दोनों आदतन अपराधी हैं’​प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने इस बड़ी कार्रवाई के संबंध में बताया:​”ये दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया कि वे पूर्व में भी हरिद्वार में वाहन चोरी की कई घटनाओं में जेल जा चुके हैं। आरोपियों की निशानदेही पर खंडहर से विभिन्न रजिस्ट्रेशन नंबरों वाली कुल 08 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इन अपराधियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। हरिद्वार पुलिस, विशेषकर लक्सर टीम, इस तरह के संगठित अपराधों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगी।”

एक नज़र में आपराधिक रिकॉर्ड​गिरफ्तार आरोपी मुराद अली के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर, थाना कनखल, थाना पथरी और कोतवाली लक्सर में धारा 379 (चोरी), 411 (चोरी का माल प्राप्त करना) तथा बीएनएस की संबंधित धाराओं में 13 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, दूसरे आरोपी अमित के खिलाफ भी विभिन्न थानों में 7 मुकदमे दर्ज हैं।​इस महत्वपूर्ण खुलासे में शामिल लक्सर पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण के साथ उप-निरीक्षक विपिन कुमार, उप-निरीक्षक आशीष भट्ट, तथा हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल स्तर के अन्य अनुभवी अधिकारी शामिल थे।