पैसों के लालच में स्मैक बेच रहा था घास-कुट्टी का काम करने वाला आरोपीपिरान कलियर
अतीक साबरी:-(हरिद्वार): ‘नशामुक्त देवभूमि-2025’ अभियान को सशक्त बनाते हुए, हरिद्वार जनपद की पिरान कलियर पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर करारा प्रहार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, कलियर पुलिस ने एक नशा तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से बाजार में करीब 30 हजार रुपये मूल्य की अवैध स्मैक बरामद की गई है, जो क्षेत्र में चल रही नशा तस्करी की साज़िश को उजागर करती है।ऐसे हुई गिरफ्तारीदिनांक 08.11.2025 को पिरान कलियर पुलिस की टीम ने अवैध मादक पदार्थ/नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए गए सघन अभियान के तहत छापेमारी की। इस दौरान रहिश पुत्र सीलू (उम्र 30 वर्ष), निवासी वार्ड नं 1, कलियर को धर दबोचा गया।पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान रहिश के कब्जे से कुल 3.94 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
नशे के कारोबार से कमाई गई ₹2,300 की नकदी और एक कीपैड मोबाइल भी मौके से जब्त किया गया है, जो उसकी अवैध गतिविधियों में संलिप्तता दर्शाता है।
पेट का कैंसर और पैसों का लालच
पुलिस पूछताछ में आरोपी रहिश ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह पेट के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और पहले घास-कुट्टी का काम करके गुज़ारा करता था। लेकिन बीमारी के इलाज और खर्चों के लिए उसे अधिक पैसों की ज़रूरत थी, जिसके लालच में आकर वह स्मैक बेचने जैसे घिनौने काम में कूद गया।
पिरान कलियर पुलिस के थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि देवभूमि को नशामुक्त बनाया जा सके।
NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त रहिश के खिलाफ थाना पिरान कलियर में मुकदमा अपराध संख्या 321/25, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर आज (09.11.2025) आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
कलियर एस ओ रविंद्र कुमार
सब इंस्पेक्टर सूरज नेगी, हेड कंस्टेबल सोनू चौधरी, हेड कंस्टेबल रविन्द्र बालियान आदि मौजूद रहे!


