पिरान कलियर में लकड़ी की ठाल पर बैठे युवक पर धारदार हथियार से वार, गंभीर रूप से घायल-
अतीक साबरी:-पीरान कलियर:-पिरान कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो नहरो के बीच वाले पीठ बाजार मार्ग पर बीती रात एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। लकड़ी की ठाल पर बैठे युवक मुजाहिद उर्फ मांगा पर एक व्यक्ति ने पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने आए एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुजाहिद उर्फ मांगा अपने दोस्त नसीम पुत्र अजीज के साथ कलियर के पीठ बाजार मार्ग पर एक लकड़ी की ठाल पर बैठे थे। तभी, कलवा मुल्ला नामक व्यक्ति वहां आया और मुजाहिद उर्फ मांगा पर जान से मारने की नीयत से पाठल (धारदार हथियार) से हमला कर दिया। इस हमले में मुजाहिद के हाथ और सिर के पीछे गंभीर कट लगे और काफी खून बहने लगा, जिससे वह बेहोश हो गया। मुजाहिद के पास बैठे नसीम पुत्र अजीज ने जब उसे बचाने का प्रयास किया, तो आरोपी कलवा मुल्ला ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ में भी चोट आई। घटना के तुरंत बाद घायल मुजाहिद को आनन-फानन में रुड़की के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
हमले के बाद आरोपी कलवा मुल्ला मुजाहिद को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पीड़ित के भाई हसरत पुत्र महमूद अली ने इस संबंध में थाना पिरान कलियर में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी कलियर में ही किराए पर रहता है और उसका पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाँच की जाएगी!