पुलिस ने छीना गया वीवो फोन और वारदात में इस्तेमाल बाइक की बरामद-
अतीक साबरी:-
हरिद्वार पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र में एक मोबाइल स्नैचिंग की घटना के 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से छीना गया मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर 220 मोटरसाइकिल बरामद की है।
सिडकुल थाना पुलिस के अनुसार,शुक्रवार को मीनाक्षीपुरम गेट सिडकुल के पास से शिवम कुमार का वीवो फोन तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने छीन लिया था।
पीड़ित की शिकायत पर थाना सिडकुल में संबंधित धाराओं (BNS 304(2)) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने दवा चौक पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र पुत्र राजकुमार (सहारनपुर) और सागर पुत्र विजयपाल (बिजनौर) के रूप में हुई है, जो डेंसो चौक रावली महदूद, सिडकुल के निवासी हैं।बरामदगी के आधार पर, आरोपियों के खिलाफ मुकदमे में BNS की धारा 317(2) भी जोड़ी गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, कांस्टेबल प्रमोद कुमार और कांस्टेबल प्रदीप शामिल थे।