नाजिम अली बने भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कलियर नगर अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल ने सौंपी जिम्मेदारी

IMG 20251017 WA0033
शेयर करें !

​नाजिम अली बने भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कलियर नगर अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल ने सौंपी जिम्मेदारी​

​अतीक साबरी:-​सामाजिक संगठन भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने हरिद्वार जिले में संगठन की गतिविधियों को विस्तार देने के उद्देश्य से अहम नियुक्ति की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल ने नाजिम अली को भीम आर्मी भारत एकता मिशन, हरिद्वार का कलियर नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है।​

प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल ने नाजिम अली की नियुक्ति करते हुए उम्मीद जताई कि वह डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और संविधान की रक्षा के मिशन को आगे बढ़ाते हुए कलियर क्षेत्र में संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि नाजिम अली दलितों और बहुजनों के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष को गति देंगे।

​इस अवसर पर नाजिम अली ने संगठन के प्रदेश नेतृत्व, विशेषकर अमरीश कपिल का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे।

उन्होंने आश्वासन दिया कि वह कलियर क्षेत्र में सामाजिक एकता और न्याय की स्थापना के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेंगे।​संगठन के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नाजिम अली को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है। यह नियुक्ति हरिद्वार जिले में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की संगठनात्मक गतिविधियों को और तेज करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।