दर्दनाक हादसा: गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ली युवक की जान, भलस्वागाज के पास सड़क पर पसरा मातम!

Screenshot 20251110 204445.Google2
शेयर करें !

दर्दनाक हादसा: गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ली युवक की जान, भलस्वागाज के पास सड़क पर पसरा मातम!.

अतीक साबरी:-​झबरेड़ा/रुड़की: 10 नवंबर की रात, ग्राम भलस्वागाज के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुई, जिसने एक हंसती-खेलती जिंदगी को हमेशा के लिए छीन लिया।​.

काम से लौट रहे युवक को काल ने घेरा

​पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अरुण कुमार (25), पुत्र सोमपाल, निवासी ग्राम बिंदु खड़क के रूप में हुई है। अरुण कुमार चुड़ियाला, भगवानपुर स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे।​रविवार देर रात वह काम खत्म करके अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। भलस्वागाज में कुंज वाटिका बैंकट हॉल के नजदीक, सामने से आ रही गन्ने से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी बाइक की ज़ोरदार टक्कर हो गई।​

हादसा इतना भीषण कि मौके पर ही मौत

​टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार अरुण कुमार बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े। उन्हें गंभीर चोटें आईं और कुछ ही पलों में उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।​हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक अरुण कुमार के शव का पंचनामा कर उसे तुरंत पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया।.

​थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि फिलहाल ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे से बिंदु खड़क और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।