त्योहारों की मिठास में ‘ज़हर’ घोलने की साज़िश नाकाम! बुग्गावाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई-

20251016 190520 COLLAGE
शेयर करें !

त्योहारों की मिठास में ‘ज़हर’ घोलने की साज़िश नाकाम! बुग्गावाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई-

अतीक साबरी:-हरिद्वार/बुग्गावाला: आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए, हरिद्वार पुलिस ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों के अनुपालन में, थाना बुग्गावाला पुलिस ने आज (16.10.2025) चौकी अमानतगढ़ पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।​इस दौरान, एक महिंद्रा कार को रोका गया, जिसमें प्लास्टिक के कट्टों में लगभग 10 क्विंटल नकली मावा भरा हुआ पाया गया।

जब्त किए गए नकली मावे की कीमत लगभग 2 लाख बताई जा रही है।​

वाहन चालक मौ. आरिफ, पुत्र नईम (उम्र 24 वर्ष, निवासी सुभाषनगर, थाना मंडी, जिला मुजफ्फरनगर, उ.प्र.) ने पूछताछ में बताया कि वह यह नकली मावा मुजफ्फरनगर से देहरादून शहर में बेचने के लिए ले जा रहा था।

​पुलिस ने तुरंत खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने नकली मावे की सैंपलिंग की और शेष 10 क्विंटल मावे को मौके पर ही नष्ट कर दिया। वाहन को सीज कर दिया गया है, और चालक को आवश्यक कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया गया है। एसएसपी हरिद्वार ने सख्त चेतावनी दी है कि नकली खाद्य पदार्थों का कारोबार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और मिलावटखोरों पर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।​