जिलाध्यक्ष बनने पर ब्रिजेश कुमार का जोरदार स्वागत

1000298278
शेयर करें !

ब्रिजेश कुमार बने राजकीय फार्मेसी अधिकारी संघ, हरिद्वार के जिलाध्यक्ष:-

– इमलीखेड़ा में हुआ भव्य स्वागत एवं सम्मान–

–​निःस्वार्थ सेवाभाव को मिला सम्मान! प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा में पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर फार्मेसी अधिकारी का किया गया अभिनंदन

अतीक साबरी:-​पिरान कलियर हरिद्वार:-​हरिद्वार जनपद में फार्मेसी अधिकारियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। राजकीय फार्मेसी अधिकारी संघ, जनपद हरिद्वार का जिलाध्यक्ष चुने जाने पर ब्रिजेश कुमार, फार्मेसी अधिकारी, का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) इमलीखेडा में आज एक जोरदार स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।​

इस अवसर पर, ब्रिजेश कुमार को उनके नए दायित्व के लिए पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।​गणमान्य व्यक्तियों ने किया अभिनंदन​इस सम्मान समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

नितिन गर्ग, पप्पू कश्यप, निर्वतमान चैयरमैन अनिल पाल, और तेजपाल ने नए जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।​ पप्पु कश्यप ने कहा की में ब्रिजेश कुमार के निःस्वार्थ सेवाभाव की सराहना करते हुए कहा कि, ब्रिजेश कुमार जी प्रा० स्वा० केन्द्र में अत्यंत सेवाभाव से कार्य करते हैं और उन्होंने हमारा भी गौरव बढ़ाया है।

“​निवर्तमान चैयरमैन अनिल पाल जी ने ब्रिजेश कुमार को जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।​नए जिलाध्यक्ष ने दिया आश्वासन ​कार्यक्रम के अंत में, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राव अकरम और डॉ. दिल्लीरमन जी ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद प्रेषित किया।​

नव-निर्वाचित जिलाध्यक्ष और फार्मेसी अधिकारी, ब्रिजेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया और सदैव सभी को साथ लेकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का आश्वासन दिया।​इस सम्मान कार्यक्रम में अरविन्द सैनी, नेहा चैहत, मिरन नाथ, उर्वशी चौहान (नर्सिंग अधिकारी), श्री विजय शर्मा, रविन्द्र प्रताप, श्री मनीष सैनी, सुभम, मनोज कुमार, अमन कुमार, प्रवीण जी, और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।