गुरु-शिष्य की मर्यादा शर्मसार: 7 साल की छात्रा से अश्लील हरकत, ‘कलयुगी मास्टर’ गिरफ्तार–

20251023 133959 COLLAGE
शेयर करें !

गुरु-शिष्य की मर्यादा शर्मसार: 7 साल की छात्रा से अश्लील हरकत, ‘कलयुगी मास्टर’ गिरफ्तार–

अतीक साबरी:-​मंगलौर/हरिद्वार। उत्तराखंड के मंगलौर क्षेत्र में गुरु-शिष्य की पवित्र परंपरा को शर्मसार करने वाली एक घिनौनी घटना सामने आई है। शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षक ने 7 वर्षीय नन्ही छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसकी मासूमियत को तार-तार कर दिया।

आरोपी शिक्षक ने दरिंदगी के बाद बच्ची को ‘जान से मारने की धमकी’ भी दी थी।

इस घटना से पूरे हरिद्वार जिले में भारी आक्रोश और गुस्सा है।​मासूम के साथ दरिंदगी, फिर ‘डेथ थ्रेट’​घटना तब उजागर हुई जब पीड़ित बच्ची घर पहुंचने के बाद गुमसुम रहने लगी। हिम्मत जुटाकर बच्ची ने अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई। उसने बताया कि उसके स्कूल के मास्टर इसरान (पुत्र मुस्तकीम) ने उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की है। हैवानियत की हद यह थी कि आरोपी टीचर ने बच्ची को सख्त हिदायत दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसके माता-पिता को जान से मार देगा।​

कोतवाली मंगलौर की त्वरित और सख्त कार्रवाई​

पीड़ित पिता ने देर न करते हुए तुरंत कोतवाली मंगलौर में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और कोतवाली मंगलौर पुलिस ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम (नेतृत्व: उ0नि0 प्रीति तोमर) ने देर रात तक दबिश देकर ‘कलयुगी मास्टर’ इसरान को गिरफ्तार कर लिया।​कठोरतम सज़ा दिलाने की तैयारी​पुलिस ने बताया कि आरोपी इसरान को अब माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस इस जघन्य अपराध के लिए आरोपी को कठोरतम सज़ा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने की तैयारी कर रही है।